सिद्धू से मिलकर खुशी हुई, ऐसी और मुलाकातों की उम्मीद: कैप्टन अमरिंदर सिंह

CHANDIGARH: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को उम्मीद अभिव्यक्त की कि वह तो नवजोत सिंह सिद्धू से कल की मीटिंग की तरह ऐसी ही स्नेहपूर्ण मीटिंगों करते रहेंगे। बीते कल मीटिंग में उनकी तरफ से अन्य बातों के अलावा क्रिकेट संबंधी भी कई बातें की गई।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि दोपहर के खाने पर एक घंटा हुई मीटिंग में दोनों खुश मिज़ाज थे, वह मीटिंग जो उन्होंने सिद्धू की तरफ से उनके साथ मुलाकात के लिए रूचि ज़ाहिर करने के बाद बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘मैं मुलाकात से संतुष्ट और खुश था और इसी तरह सिद्धू भी।’

दोनों के बीच गंभीर विचार-विमर्श की मीडिया की तरफ से लगाये जा रहे अनुमान को ख़ारिज करते हुये मुख्यमंत्री ने इसके उल्ट जवाब दिया, ‘हम पंजाब या भारत या विश्व संबंधी कोई योजना नहीं बनाई।’ कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, ‘हमने सिफऱ् कुछ साधारण बातें की जिसमें सिद्धू ने अपने क्रिकेट संबंधी बहुत से तजुर्बे सांझे किये।’ उन्होंने कहा कि दु:ख की बात है कि मीडिया राई का पहाड़ बना देता है।

सिद्धू के लिए खाने की मेज़बानी करने पर शिरोमणि अकाली दल की तरफ से टिप्पणी पर चुटकी लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि दोपहर के खाने पर उनके पूर्व कैबिनेट साथी ने उबली हुयी सब्जियाँ खायीं और उन्होंने ख़ुद दही के साथ मिस्सी रोटी खाई। उन्होंने टिप्पणी की, ‘क्या यह अकालियों को दावत जैसा लगता?’

error: Content can\\\'t be selected!!