रामदरबार में बिजली के लो वोल्टेज से लोग परेशान, पूर्व मेयर कमलेश से की समाधान की मांग

CHANDIGARH: चंडीगढ़ की पूर्व मेयर एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कमलेश बनारसीदास ने आज रामदरबार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर शीघ्र राहत दिलाने का भरोसा दिया।

महिलाओं के बीच पहुंचीं पूर्व मेयर
इस दौरान पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास खास तौर से रामदरबार क्षेत्र में महिलाओं के बीच पहुंचीं तो महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर महिलाओं ने कमलेश बनारसीदास को बताया कि क्षेत्र में इन दिनों बिजली के लो वोल्टेज की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है। वोल्टेज लो होने के कारण बिजली के उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि अभी तो गर्मी का मौसम शुरू हुआ है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो भीषण गर्मी के दौरान तो और ज्यादा बुरा हाल होगा। महिलाओं ने कमलेश बनारसीदास से गर्मी बढऩे से पहले ही इस समस्या का हल कराने की मांग की। इस पर कमलेश बनारसीदास ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मामले में संबंधित अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही समस्या का समाधान कराएंगी।

error: Content can\\\'t be selected!!