न्यू मलोया कालोनी के लोगों ने भाजपा सांसद किरण खेर के खिलाफ किया प्रदर्शन

CHANDIGARH: न्यू मलोया कालोनी के निवासियों ने आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा सांसद किरण खेर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एक ही जैसे मकान का अलग-अलग किराया वसूल रहा प्रशासन: तिवारी
इस मौके पर तिवारी ने बताया कि इसी कालोनी में स्मॉल फ्लैट स्कीम के तहत कालोनी नंबर-4 के निवासियों को तकरीबन 3200 मकान मिले हैं। उनका मासिक किराया 800 रुपए हैं, जबकि सेक्टर-52, 56 से आए हुए तकरीबन 2000 कालोनीवासियों को अलॉटमेंट लेटर ऑन रेंटल बेसिस के तहत 3000 रुपए प्रति महीना किराया देना पड़ रहा है, जिस कारण कालोनी वासियों में बहुत रोष है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, तब से किसी कालोनीवासी का सर्वे या पुनर्वास नहीं किया गया है लेकिन कांग्रेस के शासन के समय मलोया में पुनर्वासित किए गए कालोनीवासियों से प्रशासन अब अलग-अलग किराया वसूल कर रहा है, जबकि मकान एक ही प्रकार के हैं।

आरोप लगाया: किरण खेर करवा रहीं गरीबों के साथ अन्याय
तिवारी ने आरोप लगाया कि कालोनीवासियों के साथ ये अन्याय भाजपा सांसद किरण खेर करवा रही हैं, क्योंकि अलॉटमेंट लेटर ऑन रेंटल बेसिस वाली स्कीम भाजपा सरकार लाई है। जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, तब तक पुनर्वास स्कीम के तहत मकान दिए जाते थे। इस मौके पर शशिशंकर तिवारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जब कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी तो पूरा प्रयास करेगी कि इस नई पॉलिसी को बदलकर 800 रुपए वाली स्कीम ही लागू की जाए। तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में गरीबों पर अत्याचार यहीं नहीं रुका है, बल्कि बिजली, पानी, रसोई गैस, खाने-पीने के सामान इत्यादि का रेट बढ़ाकर गरीबों का जीना मुश्किल किया हुआ है। लोग अब भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के मूड में बैठे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से संजीत चौधरी, राहुल कुमार, वासुदेवन, शमशेर सिंह लोहटिया, विजय यादव, शिवचंद यादव, आरती देवी, दिलीप कुमार अरुण सिंह, सीता देवी, रियासत अली आदि लोग मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!