CHANDIGARH, 29 JULY: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा है कि चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर की पेड पार्किंग में सभी दोपहिया वाहनों को पार्किंग फीस से मुक्त किए जाने से चंडीगढ़ ट्राइसिटी के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। सभी लोग और दुकानदार इस बात से खुश हैं और भाजपा शासित नगर निगम तथा मेयर अनूप गुप्ता की सराहना कर रहे हैं।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस तरह के ही बहुत से लोक भलाई के काम भाजपा शासित नगर निगम और मेयर करना चाहते हैं परंतु देखने में आया है कि हर बार नगर निगम सदन की मीटिंग में आम आदमी पार्टी के पार्षद किसी न किसी तरह से खलल डालते हैं और मीटिंग को नहीं चलने देते, जिसके कारण विकास कार्यों में बाधा आती है और विकास के फैसले लेने में दिक्कत होती है। अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ के लोग अब पछता रहे हैं कि उन्होंने क्यों आम आदमी पार्टी के लोगों को वोट देकर पार्षद बनाकर नगर निगम में भेजा। नरेश अरोड़ा ने कहा कि इसका खामियाजा आम आदमी पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।