पूरे सेक्टर में रैली निकाली और आरडब्ल्यूए के खिलाफ नारेबाजी की।
CHANDIGARH, 14 JANUARY: सेक्टर-63 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लोगों से अनुमति लिए बिना लिफ्ट में एक्सेस डिवाइस लगाई जा रही है। इन डिवाइस को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। आज यहां के सेक्टर निवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया, पूरे सेक्टर में रैली निकाली और आरडब्ल्यूए के खिलाफ नारेबाजी की।
रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुनील बड़वा ने बताया कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बिना लोगों की अनुमति लिए ही लोगों के घरों के बाहर लगी लिफ्टों में एक्सेस डिवाइस लगवा रही है और सभी घरों में रहने वाले लोगों के फिंगरप्रिंट लिए जा रहे हैं। भविष्य में फिंगरप्रिंट लगाने से ही लिफ्ट खुलेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई मेहमान आएगा तो उसके लिए दो-दो कार्ड सभी रेजिडेंट्स को दिए जाएंगे और मेहमान अगर आएगा तो फोन करके पहले कार्ड मंगवाएगा, उसके बाद ही लिफ्ट चलेगी।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सर्विस वाले, घर में काम करने वाली मेड और अन्य लोगों को भी अब ऊपरी मंजिल में जाने के लिए सीढ़ियों का प्रयोग करना होगा और अतिरिक्त पैसे की मांग की जा रही है। इसी विरोध के चलते आज सैकड़ो रेजिडेंसी इकट्ठे हुए और लिफ्ट डिवाइस लगाने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि वह किसी भी सूरत में लिफ्ट में डिवाइस नहीं लगाने देंगे।
सेक्टर-63 की रेजिडेंट राजेश गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी लिखित रूप में इस संबंध में बता चुके हैं कि उनकी लिफ्ट में डिवाइस न लगाई जाए। गुप्ता के अनुसार उन्होंने यहां लाखों रुपए खर्च करके फ्लैट लिया है और लिफ्ट भी उनके फ्लैट का ही एक हिस्सा है, जिस पर किसी और का अधिकार हो, यह वह स्वीकार नहीं करेंगे। 300 से अधिक लोग इस संबंध में लिखित रूप में अपना एतराज जता चुके हैं, जिसकी प्रति रेजिडेंट वेलफेयर चंडीगढ़ पुलिस और हाउसिंग बोर्ड को भेजी जा चुकी है लेकिन कोई भी इस संबंध में कार्रवाई नहीं कर रहा।
गुप्ता के अनुसार वे लोग रजिस्टर्ड पोस्ट से भी भेज चुके हैं लेकिन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि और कर्मचारी रजिस्टर्ड लेटर रिसीव भी नहीं करते। दीपिका नामक रेजिडेंट ने कहा कि जब भी इस संबंध में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से बात करते हैं तो वह गाली-गलौज पर उतर आते हैं।