CHANDIGARH, 30 MAY: पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने आज स्पष्ट किया है कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा पी.एम.-कुसुम योजना के अंतर्गत राज्य में कृषि सोलर पंप लगाने के लिए आवेदनों की माँग नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भोले-भाले लोगों को सोलर पंप लगवाने का झाँसा देने के लिए नकली फेसबुक अकाउँट और पी.एम.- कुसुम पोर्टल बनाया गया है। यह असामाजिक तत्व किसानों से ऐडवांस रकम के अलावा उनके ज़मीन, बैंक खातों, आधार कार्ड सम्बन्धी दस्तावेज़ और फोटो माँग रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों को सख़्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री ने पेडा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की जाँच करवाने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई जाए।
उन्होंने पेडा के अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए हैं, जिससे यदि कोई इस योजना के अंतर्गत सोलर पम्प लगवाने के लिए पैसे या दस्तावेज़ों की माँग करता है, तो इस सम्बन्धी तुरंत ज्वाइंट डायरैक्टर राजेश बांसल (94174-80801), सीनियर मैनेजर हरनेक सिंह (94178-51616) और मैनेजर नयाब मित्तल (79867-37895) से संपर्क किया जाए।
किसानों को ऐसे असामाजिक तत्वों के झाँसे में न आने की अपील करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि यदि किसानों को इस सम्बन्धी कोई विज्ञापन या सोशल मीडिया संदेश मिलता है तो वह उपरोक्त पेडा अधिकारियों से तुरंत फ़ोन पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जब भी पेडा द्वारा पी.एम.-कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप सैट लगाने के लिए आवेदन माँगे जाएंगे, तो इस सम्बन्धी अख़बारों और अन्य आधिकारित मीडिया प्लेटफॉर्मों के द्वारा सभी को सूचित किया जाएगा।