चौकीदार  के माध्यम से 1000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

CHANDIGARH, 20 FEB: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला सिरसा में  चौकीदार  के माध्यम से 1000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी व चैकीदार को गिरफतार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि बडागुढा व बीरुवाला मंे तैनात पटवारी रणधीर सिंह ने बीरुवाला गुढा गांव निवासी शिकायतकर्ता से उसकी 14 कनाल कृषि भूमि की म्यूटेशन करने की एवज में 1000 रिश्वत की मंाग की। आरोपी ने रिश्वत की राशि बीरुवाला गुढा गांव के चौकीदार के माध्यम से ली।

शिकायतकर्ता ने इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क कर इस संबंध में शिकायत दी। आरोप था कि गांव का पटवारी रणधीर सिंह जमीन की म्यूटेशन के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने रेड कर  चौकीदार   कुलदीप सिंह को काबू कर लिया। चौकीदार से 1000 रुपये की रिश्वत की राशि बरामद की गई। बाद में मुख्य आरोपी रणधीर सिंह, पटवारी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे के जांच की जा रही है। 

error: Content can\\\'t be selected!!