कर्तव्यपथ पर चण्डीगढ़ का मान बढाएगी पंजाब विश्वविद्यालय की जसमीत

CHANDIGARH, 31 DEC: बचपन से गणतंत्र दिवस परेड को टीवी पर बैठकर देखती होती थी, उसी परेड का हिस्सा बनकर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर पंजाब विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक जसमीत अपना सपना पूरा करेगी। जसमीत ने बताया कि जब से वो राष्ट्रीय सेवा योजना में आई है तब से उसका सपना था कि वो भी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर देश की महामहिम राष्ट्रपति को सलामी दे और जिसके लिए वो तीन वर्ष से तैयारी कर रही थी। जसमीत के चयन पर पंजाब विश्वविद्यालय में ख़ुशी का माहौल है और विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा याजवेन्द्र पाल वर्मा ने मिठाई खिलाकर जसमीत को बधाई दी। जसमीत के प्रशिक्षक संदीप बाजवा एवं अमित भारद्वाज ने बताया कि कर्तव्यपथ पर राष्ट्रीय सेवा योजना का दल भी शामिल होता है और जिसके लिए संपूर्ण भारत में चार स्तर पर विभिन्न शिविरों के माध्यम से चयन होता है और चण्डीगढ़ से लड़कियों की मात्र एक सीट है जिस पर जसमीत का चयन हुआ है जो पंजाब विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। अमित ने कहा कि जिनके हौसलों में तूफान होता है उनके कदमों में असमान होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक कुमार, सिमरनप्रीत एवं रिचा शर्मा ने भी बधाई दी और कहा कि हमें हमारे स्वयंसेवकों पर गर्व है जो दिन रात निस्वार्थ भाव से समाज सेवा लगे रहते है और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लेकर  विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन करते हैं। 

error: Content can\\\'t be selected!!