पंजाब यूनिवर्सिटी के पहले ट्रांसजैंडर स्टूडैंट के संघर्ष की फिल्म एडमिटेड मुम्बई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित

CHANDIGARH, 29 MAY: पंजाब यूनिवर्सिटी के पहले ट्रांसजेंडर स्टूडेंट के संघर्ष और शक्ति से भरी  कहानी  की फ़िल्म एडमिटेड  फिल्म समारोहों में निरंतर नॉमिनेशन हासिल कर रही है। ओजस्वी शर्मा की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और दर्शकों की पसंद की फीचर डॉक्यूमेंट्री एडमिटेड इस साल के 17 वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एमआईएफएफ 2022 की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा अनुभाग श्रेणी में प्रदर्शित होगी।एडमिटेड की स्क्रीनिंग गुरुवार – 2 जून, 2022 को फिल्म्स डिवीजन कॉम्प्लेक्स, मुंबई में आयोजित की जाएगी।

एमआईएफएफ की मेजबानी भारत के फिल्म प्रभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की जाती है।एडमिटेड के पुरस्कार विजेता निदेशक ओजस्वी शर्मा ने अपनी खुशी और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस  फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ-साथ 5 बार पुरस्कृत डॉक्यूमेंट्री  के लिए 15वां आधिकारिक चयन हुआ है, जो  पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के पहले ट्रांसजेंडर छात्र बनने के लिए  धनंजय चौहान की ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकार, उनकी शिक्षा और समान अवसर। क्रांतिकारी यात्रा पर आधारित है। एडमिटेड को पिनाका मीडिया वर्क्स व रोलिंग फ्रेम्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्माण किया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!