CHANDIGARH, 4 AUGUST: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के केंद्रीकरण की कोशिशों के खि़लाफ़ मुहिम को उस समय पर सफलता मिली जब राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री की तरफ से यह बात कही गई कि केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का केंद्रीकरण नहीं किया जा रहा। पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के मुद्दों पर राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुये पंजाब के उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा, ‘‘पंजाब यूनिवर्सिटी हमारी विरासत और इस पर हमारा हक है। पंजाब यूनिवर्सिटी केंद्रीकरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से पंजाब विधान सभा में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ केंद्रीकरण के खि़लाफ़ प्रस्ताव पास किया था। पंजाब सरकार की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पंजाब से राज्य सभा मैंबर विक्रमजीत सिंह साहनी की तरफ से संसद के उच्च सदन में यह मामला उठाया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का केंद्रीकरण नहीं किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की इस मामले में बड़ी जीत है।