CHANDIGARH: देशभर में दूसरी कोरोना लहर की कम होती रफ्तार के बीच चंडीगढ़ ट्राइसिटी में सबसे पहले पंचकूला कोरोना मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है। आज पंचकूला में केवल दो नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां से किसी कोरोना संक्रमित की मृत्यु की भी खबर नहीं है, जबकि चंडीगढ़ में सोमवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 61 पुराने मरीज ठीक हो गए। हालांकि चंडीगढ़ में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मोहाली में आज 35 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि एक की मृत्यु हो गई।
पंजाब में भी कोरोना की दूसरी लहर अब तेजी से कम हो रही है। सोमवार को पंजाब में 629 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 33 मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा पटियाला में 5 मरीजों की मृत्यु हुई। हरियाणा की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 268 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 40 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा सिरसा में 5 मरीजों की मृत्यु हुई।