पंचकूलाः गांव बक्शीवाला में कृषि भूमि पर काटे प्लॉट, प्रशासन ने निर्माण तोड़े

CHANDIGARH: हरियाणा के शहरी एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा जिला पंचकूला के गांव बक्शीवाला में कृषि योग्य भूमि पर बिना अनुमति प्लॉट काटने और फार्म हाउस बनाने के मामले में सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिराकर वहां यथास्थिति बहाल कर दी गई है।

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गांव बक्शीवाला निवासी एक महिला ने सीएम विंडो पर दी एक शिकायत में बताया था कि उसके गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कृषि योग्य भूमि पर बिना अनुमति प्लॉट काटे जा रहे हैं। इसके अलावा, वहां पर उनके द्वारा फार्म हाउस भी बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना था कि ये लोग मनमाने दामों पर प्लॉट बेच रहे हैं। इससे एक तरफ जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है तो वहीं कृषि योग्य भूमि पर नाजायज तरीके से प्लॉट काटकर बेचने से खरीदारों के साथ भी धोखाधड़ी हो रही है।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole