CHANDIGARH: हरियाणा में भी लगातार तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्ती और बढ़ाना शुरू कर दिया है। अब पंचकूला समेत पूरे हरियाणा में कल से मार्केट शाम 6 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है। इधर, चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन व एक सप्ताह के लॉकडाउन पर प्रशासन कल कोविड वार रूम की मीटिंग में फैसला करेगा, जबकि चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू फिलहाल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के दो ही तरीके हैं। एक लॉकडाउन है, जिसे हम लगाना नहीं चाहते। दूसरा है कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करना, वह हम करना चाहते हैं। विज ने कहा कि हरियाणा में कल से सभी दुकानों को शाम 6 बजे से बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी गैर जरूरी कार्यक्रमों को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है। तय समय व गैदरिंग लिमिट के अंदर जरूरी कार्यक्रमों के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से परमीशन जरूरी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में चलते हुए उद्योगों को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है और न ही लॉकडाउन लगाने की कोई योजना है।