DAV College-10 में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम, हिमांशी बनीं लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ की नई अध्यक्ष

अरुण गोयल उपाध्यक्ष, वंशिका महासचिव व यश शर्मा बने संयुक्त सचिव

CHANDIGARH, 1 OCTOBER: डीएवी कालेज सेक्टर-10 (DAV College-10) चंडीगढ़ के लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कालेज की लाइब्रेरियन श्रीमती दीप्ति मदान, लाइब्रेरी कमेटी की सदस्य डॉ. सुमन भारती, रजिस्ट्रार डॉ. किरण हुड्डा, अन्य लाइब्रेरी स्टाफ सदस्यों और लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ के पूर्व अध्यक्ष आकाश तथा नई अध्यक्ष हिमांशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

इसके बाद कालेज की लाइब्रेरियन श्रीमती दीप्ति मदान ने स्वागत भाषण में कालेज पुस्तकालय के संसाधनों और सेवाओं के बारे में जानकारी दी। पाठक हितैषी सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष ने तकनीकी और अन्य विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला, जिन्हें इस सत्र में जोड़ा जाएगा। इस मौके पर लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ के नए पैनल का सभी से परिचय कराया गया। इस पैनल में हिमांशी को अध्यक्ष, अरुण गोयल उपाध्यक्ष, वंशिका महासचिव, यश शर्मा को संयुक्त सचिव तथा सावी, राधिका, निर्मल, अपूर्व कौटिल्य, निश्चय, सौरव छेत्री, यश सोनी, नितिन राठी और अदिति को कार्यकारी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ की नवनियुक्त अध्यक्ष हिमांशी ने छात्रों को लाइब्रेरी क्लब के मकसद और गतिविधियों से अवगत कराया। लाइब्रेरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष आकाश के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ओरिएंटेशन प्रोग्राम का समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि आकाश और उनकी टीम के सदस्यों अक्षत, राहुल, हिमांशु, निष्ठा, हिमांशी, वंशिका और अंकिता ने कालेज के पिछले सत्र में लाइब्रेरी क्लब की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई तथा लाइब्रेरी क्लब को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। डीएवी कालेज सेक्टर-10 चंडीगढ़ के लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने पिछले साल कालेज में कई यादगार आयोजन किए थे। इसमें सहयोग के लिए क्लब के पूर्व अध्यक्ष आकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया और नई टीम को शुभकामनाएं दीं।

error: Content can\\\'t be selected!!