CHANDIGARH: चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष एवं पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने आज सेक्टर-52 में प्रशासन द्वारा भगवान वाल्मीकि मंदिर तोड़ने की कोशिश का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा को एक बार फिर घेरा। छाबड़ा ने कहा कि आज की इस कार्रवाई से भी भाजपा का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है, जिसके शासन के अधीन चंडीगढ़ प्रशासन काम कर रहा है।
लोगों के विरोध से वापस जाना पड़ा टीम को
प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि सेक्टर-52 में प्रशासन द्वारा भगवान वाल्मीकि का मंदिर तोड़ने के लिए जो टीम भेजी गई, उसे वाल्मीकि समाज के जबरदस्त विरोध के कारण बैरंग वापस जाना पड़ा। छाबड़ा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सोची-समझी चाल थी। क्योंकि भाजपा शुरू से ही दलित विरोधी है। भाजपा नेता ऐसी कार्रवाइयां करवाकर चुनावी वर्ष में खुद ही शहर का माहौल खराब कर रहे हैं और खुद ही घड़ियाली आंसू बहाने मौके पर पहुंच जाते हैं लेकिन चंडीगढ़ लोग समझदार हैं। भाजपाइयों के इस ड्रामे को भलीभांति जानते हैं। दलित हितैषी होने का ढोंग करने वाली भाजपा को लोग समय आने पर उचित जवाब देंगे। छाबड़ा ने कहा कि चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेक्टर-52 में प्रशासन द्वारा भगवान वाल्मीकि मंदिर तोड़ने की कोशिश किए जाने की घोर निंदा करती है और हर समय वाल्मीकि समाज के साथ खड़ी है।