ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन से प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की
CHANDIGARH, 15 JUNE: चंडीगढ़ में प्रशासन द्वारा बिजली के रेट्स में 20 प्रातिशत बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव की जमकर आलोचना हो रही है। चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रस्ताव में बढ़ी हुई दरें पूरी तरह से नाजायज हैं। चंडीगढ़ जैसे महंगे शहर में जीवन यापन करना और बच्चों को पालना एक सामान्य वर्ग के व्यक्ति के लिए पहले ही बहुत मुश्किल हो रहा है और अब ऊपर से बिजली के रेट में 20 फीसदी बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
चंडीगढ़ युवा दल ने संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) से शहर में 20 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश को खारिज करने की मांग की है, जो यूटी प्रशासन ने उन्हे भेजी है। यादव ने कहा कि ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन को बिजली की दरें बढ़ाने के बजाय विभाग को सस्ती बिजली खरीदकर लागत कम करने और विभागीय कामकाज सुगम बनाने के निर्देश देने चाहिए। इसके साथ ही जेईआरसी विभाग को किसी भी माध्यम से बिजली बिलों के भुगतान पर किसी तरह का सर्विस टैक्स न लगाने के निर्देश भी जारी करे।