CHANDIGARH: भारत सरकार के फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय ने पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कार्पोरेशन (पैग्रेक्सको) को ऑपरेशन ग्रीन्स स्कीम – टॉप टू टोटल अधीन किन्नू की फ़सल के लिए स्टेट इम्पलीमेंटिंग एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया है। आज यहाँ यह जानकारी फूड प्रोसेसिंग विभाग के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों स्वरूप फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय (एम.ओ.एफ.पी.आई.) की तरफ से किन्नू को उक्त स्कीम अधीन निर्धारित फसलों की सूची में शामिल किया गया है। पहले यह स्कीम केवल तीन फसलों – टमाटर, प्याज़ और आलू (टॉप) तक सीमित थी और अब एम.ओ.एफ.पी.आई. ने बहुत से फलों और सब्जियों को इसमें शामिल किया है और इसके लिए इस योजना का नाम अब ‘टोटल’ हो गया है।
यह योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है।फूड प्रोसेसर, एफ.पी.ओ / एफ.पी.सी, सहकारी सभा, व्यक्तिगत किसान, लाइसेंसशुदा कमीशन एजेंट, निर्यातक, राज्य मार्केटिंग / सहकारी फैडरेशंस और किन्नू की प्रोसेसिंग / मार्केटिंग से सम्बन्धित रिटेलर और अन्यों को इस योजना के अंतर्गत सहायता दी जायेगी।लाभार्थीयों को किन्नू की ढुलाई और / या भंडारण में 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।सरकार के इस फ़ैसले का मुख्य उद्देश्य किन्नू उत्पादकों को तालाबन्दी के कारण बिक्री में होने वाले घाटे से बचाना और काश्त के बाद के नुक्सान को घटाना है।पैग्रेक्सको ने इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थीयों को पंजाब एग्रो (पी.ए.आई.सी.) की वैबसाईट पर रजिस्टर और ज़रुरी दस्तावेज़ जमा करवाके या उक्त दस्तावेज़ पैग्रेक्सको के किन्नू वैक्सिंग एंड ग्रेडिंग सैंटर गाँव बादल (श्री मुक्तसर साहिब), सीतो गुनो (फाजि़ल्का) और कंगमायी (होशियारपुर) में जमा कराने के लिए आगे आने का न्योता दिया। अधिक जानकारी पैग्रेक्सको से ली जा सकती है। यह योजना राज्य के किन्नू उत्पादकों के लिए वरदान सिद्ध होगी।