CHANDIGARH, 23 AUGUST: प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हरियाणा के न्याय प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज अभियोजन विभाग के 43 उप जिला अटार्नी और 180 सहायक जिला अटार्नी के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश प्रक्रिया को शुरू किया। इस कार्य को हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित एक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के माध्यम से क्रियान्वित किया गया। अभियोजन निदेशक (सामान्य) संजय हुडा भी इस मौके पर मौजूद रहे।
यह अभियोजन विभाग के उप जिला अटॉर्नी के लिए पहली ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव और सहायक जिला अटॉर्नी के लिए दूसरी ट्रांसफर थी। यह प्रक्रिया सरकार की ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के अनुरूप हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) द्वारा विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आयोजित की गई थी।