CHANDIGARH: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (Indira Gandhi University), मीरपुर, जिला रेवाडी में B.Pharmacy में दाखिले लेने के इच्छुक छात्रों को एक और मौका दिया गया है। अब इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा 09 सितम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बी.फॉर्मेसी (B.Pharmacy) में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी द्वारा 09 सितम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी की वैबसाइट www.onlinetesthry.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते है। बी.फॉर्मेसी (B.Pharmacy) में दाखिले संबंधी वरीयता सूची/रैंक 14 सितम्बर, 2021 को www.onlinetesthry.gov.in पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 16 से 20 सितम्बर, 2021 को www.techadmissionshry.gov.in पर ऑनलाइन लॉग इन करके प्रथम काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सीटों आवंटन का परिणाम 21 सितम्बर, 2021 को सायं 05 बजे बाद www.techadmissionshry.gov.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा।