राहुल गांधी के जन्मदिन पर मनीमाजरा जिला कांग्रेस ने लंगर लगाकर बांटे मास्क

CHANDIGARH: राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज मनीमाजरा जिला कांग्रेस ने प्रधान रामेश्वर गिरि के नेतृत्व में लंगर लगाकर लोगों को मास्क बांटे।

इस मौके पर रामेश्वर गिरि ने कहा कि राहुल गांधी का कहना था कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार उनका जन्मदिन सेलिब्रेट न किया जाए, बल्कि इस दिन लोगों की सेवा लंगर लगाकर व महामारी से बचाव की जरूरतों का सामान बांटकर की जाए। इसके चलते उन्होंने मौली जागरां, फिर इंदिरा कॉलोनी में लंगर लगाया। इसके अलावा मनीमाजरा के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके मोटर मार्केट में जाकर मास्क बांटे।

मौलीजागरां में उनके साथ चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शशि शंकर तिवारी, ब्लॉक प्रधान लेकपाल, मुकेश राय, डॉक्टर हसन, पारसनाथ, इंद्रपाल, संजीव गाबा भी मौजूद रहे, जबकि इंदिरा कॉलोनी में ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना, सुभाष धीमान, नेतराम, शमशाद बानो, श्याम सिंह, रफीकन मौजूद रहे। इसी तरह मोटर मार्केट में मास्क बांटने के दौरान उनके साथ मकैनिक यूनियन के प्रधान बघेल सिंह, वरिंदर बिंदा, राम, उमाशंकर, सिकंदर सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!