48 लड़कियों समेत 120 सेवादारों का दल भी भेजा
CHANDIGARH, 29 MAY: ओम महादेव कावड़ सेवा दल चण्डीगढ़ द्वारा आज केदारनाथ धाम के लिए राशन से लदे तीन ट्रकों की रवानगी की गई, जिनको चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने हरी झंडी दिखाकर शिव मंदिर सेक्टर-45 से रवाना किया।
इस मौके पर ओम महादेव कावड़ सेवा दल के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया कि यह राशन सामग्री चण्डीगढ़ से पहली बार किसी संस्था द्वारा केदारनाथ धाम भेजी जा रही है जिसका सौभाग्य ओम महादेव कावड़ सेवा दल को मिला। उन्होंने बताया कि राशन में दालें, चीनी, आटा, दूध, रीफाइंड इत्यादि सामान शामिल है। इसके साथ ही संस्था के 120 सेवादार, जिनमें 48 लड़कियां भी शामिल हैं, भी वहां जा रहे हैं जो वहां पर भोले के भक्तों की सेवा व सहायतार्थ रहेंगे। इसके अलावा 12 कारों का काफिला भी बाबा के धाम में जा रहा है। धाम में जाने वाले लोगों के लिए दवाइयों व रहने का भी संस्था द्वारा पूरा प्रबंध किया गया है। सेवा दल के सेक्रेटरी गौरव श्रीवास्तव ने बताया यह भंडारा सोनप्रयाग में 15 जून तक 24 घण्टे दिन और रात चलेगा। इनके साथ ही सेवा दल के पदाधिकारी व सदस्य सोनू गर्ग, गौरव श्रीवास्तव, हनी गुलाटी, रिंकू जैन, पूनम व मोनू आदि भी केदारनाथ धाम के लिए अपनी पूरी टीम के साथ रवाना होंगे। श्री केदारनाथ लंगर कमेटी जालंधर का भी इसमें योगदान रहा।