CHANDIGARH, 1 OCTOBER: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े कर्मचारियों के सम्मेलन में पहुंचकर उन्हें अपने पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, जो उन्हें मिलना ही चाहिए। सरकार को तुरंत कर्मचारियों की इस मांग को मानते हुए इसे लागू करना चाहिए।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया गया है। हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का ऐलान किया जाएगा।