गढवाल सभा चण्डीगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 18 अगस्त को

CHANDIGARH, 16 AUGUST: गढवाल सभा चण्डीगढ़ के नवनिर्वाचित सदस्यों को 18 अगस्त को गढ़वाल भवन, सैक्टर 29 चण्डीगढ़ के प्रांगण में सांय 5 बजे समाजसेवी कुलदीप सिंह रावत, दीक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, देहरादून, द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने वालों में शंकर सिह पंवार को प्रधान व बीरेन्द्र सिंह कण्डारी को महासचिव की शपथ दिलाई जाएगी l 

एस पी. बमोला को वरिष्ठ उप-प्रधान, बलवन्त सिंह बिष्ट को उप प्रधान, दयानन्द बढ़थ्वाल को सचिव, जयेंदर सिंह भंडारी को कोषाध्यक्ष, कर्ण सिंह पंवार को कोष निरीक्षक, प्यार सिंह रणावत को सांस्कृतिक सचिव व मान सिंह भंडारी को माल सचिव की शपथ दिलाई जाएगी l  करण असवाल, रोशन शास्त्री, उमा राणा व आशा नौटियाल संगठन सचिव के पद पर शपथ लेंगे l सभा के यह पदाधिकारी 3 साल तक वर्ष 2024 से 2027 तक कार्य करेंगे l 

गढ़वाल सभा के आम चुनाव 4 अगस्त को हुऐ थे और नतीजे 6 अगस्त को घोषित हुए l गढ़वाल सभा चंडीगढ़ में उत्तराखंड की सर्वोच्च सभा है l सभा के मुख्य उद्देश्य  सभी गढ़वाली परिवारों में समानता एकता एवं सामुदायिक सेवा भावना का प्रचार करना, गढ़वाल में प्राकृतिक आपदाओं में यथासंभव सहायता पहुंचाना, गढ़वाली संस्कृति सभ्यता साहित्य एवं लोक कलाओं को संरक्षण प्रदान करते हुए उनके विकास के लिए प्रयासरत रहना, गढ़वाली समाज की प्रगति के लिए निशुल्क औषधि सिलाई केंद्र तकनीकी शिक्षा पुस्तकालय एवं भवन में सभा के सदस्यों तथा उनके आश्रितों के विवाह संबंधी समारोह इत्यादि का आयोजन एवं प्रबंध करना, असहाय एवं निर्धन गढ़वाली समाज के लोगों की बीमारी अथवा आर्थिक परेशानियों में कार्यकारिणी की स्वीकृति पर यथाशक्ति आर्थिक सहायता करना और गढ़वाल भवन धर्मशाला का आवश्यकता अनुसार निर्माण एवं रखरखाव  करना है l

error: Content can\\\'t be selected!!