ANews Office: नवरात्र के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी यात्रियों की संख्या 7 हजार प्रति दिन करने के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता रानी के भक्तों को एक और तोहफा दिया है। अब श्रद्धालु कहीं से भी और कभी भी चलते-फिरते भी श्री माता वैष्णो देवी के लाइव दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक एप लांच किया है। इसका उदघाटन जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। यह एप 17 अक्तूबर से एंड्रायड मोबाइल फोन के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।
माता वैष्णो देवी एप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करके आप कहीं से भी और कभी भी चलते-फिरते श्री माता वैष्णो देवी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी की सुबह-शाम होने वाली आरती भी इस एप पर लाइव देखी जा सकेगी। यही नहीं, श्री माता वैष्णो देवी यात्राा की ऑनलाइन यात्रा पर्ची के लिए भी इस एप के जरिए निवेदन किया जा सकेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कई अन्य ऑनलाइन सुविधाएं भी इस एप से जोड़ने जा रहा है। गौरतलब है कि अभी तक श्री माता वैष्णो देवी की सुबह-शाम होने वाली आरती को केवल टीवी चैनल पर ही देखा जा सकता था। अब एप के जरिए श्री माता वैष्णो देवी केे लाइव दर्शन आप अपने मोबाइल फोन पर भी कर सकेेंगे।
ये भी पढ़ेंः नवरात्र के बाद होगा नए दिनों का शुभारंभ, कोरोना के आंकड़े भी होने लगेंगे कम