चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विसेज रुल्स लागू करने की नोटिफिकेशन जारी

आज भी कई संगठनों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर केंद्र सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री का किया धन्यवाद

CHANDIGARH, 30 MARCH: चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों के लिए सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल लागू किए जाने की विधिवत अधिसूचना जारी हो गई है जिससे कर्मचारियों में काफी उत्साह है तथा कर्मचारी संगठनों द्वारा केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करने का सिलसिला आज भी जारी रहा ।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज भी कई कर्मचारी संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह व केंद्र सरकार का धन्यवाद करने हेतु भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया ।

आज आने वाले संगठनों में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नर्सिंग वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान मुकेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय आकर सेंट्रल सर्विस रूल लागू करने के लिए धन्यवाद किया ।

इसी प्रकार म्युनिसिपल कारपोरेशन एमओएच सफाई कर्मचारी यूनियन के अनेक कर्मचारियों ने प्रधान श्यामलाल गहराई के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का धन्यवाद किया। इसके अलावा गवर्नमेंट मेडिकल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 नर्सिंग स्टाफ यूनियन ने प्रधान परमिंदर कौर थिंड़ व महामंत्री शोभना पठानिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पहुँच कर अरुण सूद के माध्यम से केंद्र सरकार व केंद्रीय नेतृत्व धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि नर्सिंग स्टाफ की 25 हजार रुपए तक का प्रतिमाह फायदा हुआ है। सेवानिवृती में 2 साल की बढ़ोतरी व चाइल्ड केअर लीव 2 साल तक किये जाना नर्सिंग स्टाफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसले है इसके लिए के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि चंडीगढ़ के प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों में खुशी की लहर है प्रशासन के सभी संस्थानों से उनको धन्यवाद प्रस्ताव मिल रहे है। उन्होंने चंडीगढ़ शहर के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।

error: Content can\\\'t be selected!!