CHANDIGARH: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और इसके बचाव के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप लगभग 4 महीने बाद आज प्रदेश में कोविड के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले, 6 जून, 2020 का दिन ऐसा था, जिस दिन इस संक्रामक वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई थी और चार महीने 12 दिन या 135 दिनों की अवधि के बाद आज प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तब तक सक्रिय और सतर्क रहेगा, जब तक कोविड-19 संक्रमण का स्थायी समाधान नहीं हो जाता।
हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 24 घंटे में 952 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 150033 पहुंच गया है। कोरोना से अब तक कुल 1640 मौतें हो चुकी हैं लेकिन आज कोई मौत नहीं हुई। अब तक कुल 138351 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है और रिकवरी रेट 92.21 फीसदी हो गया है। आज 1175 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।