CHANDIGARH: एनजीओ ‘जीते रहो’ ने आज 18 वर्ष आयु वर्ग के विकलांग लोगों के कोरोना टीकाकरण का बीड़ा उठाते हुए 20 से अधिक 18+ विकलांग व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाई।
इस एनजीओ के संस्थापक शीतल नेगी, अमित सिंह सजवानी और अभिलाष राठौर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमारे एनजीओ का आदर्श वाक्य है “किसी को भी मत छोड़ो जो समाज का हिस्सा है।” उन्होंने बताया कि आज हमारे एनजीओ जीते रहो को 18 वर्ष से अधिक आयु के विकलांग व्यक्तियों को टीकाकरण सेवा प्रदान करने में खुशी हो रही है और डॉ.विक्रम की मदद से 20 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कराने को प्राथमिकता दी गई। इसको लेकर हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने कहा कि संगीता हैड एंड आई (एसएचई) फाउंडेशन के अधिकारी नितेश कुमार ने 18 साल से अधिक उम्र के अपने छात्रों को भेजकर और लोगों को जागरूक किया। जीते रहो एनजीओ अमायरा इंटरनेशनल का भी आभारी है, जो हमारे एनजीओ की मदद कर रहा है।