CHANDIGARH: न तो दूल्हा, न बराती पर शादी की भव्यता देखकर हर आने जाने वाला कह रहा था क्या आलीशान शादी है। जी हां यह नजारा था मोरनी के फुटहिल्स पर शुरू हुए वेडिंग डेस्टिनेशन का। जहां पांडाल सजाए ही इसलिए गए थे कि आप शादी से पहले शादी की भव्यता का नजारा ले सकें। पांच अलग अलग मनमोहक सेटअप सभी का दिल जीत रहे थे।
जो फ़ूड टेस्ट कर रहा था उसको यहां का स्वाद भ गया और जिसने सजावट देखी वो उसका मुरीद हो गया। आउटडोर, इनडोर, पूल साइड सभी प्रकार के शादी के अति आधुनिक पंडाल/ सजावट फोटोग्राफर डीजे, सैलून, वेडिंग प्लानर जो भी शादी में होता है वह सब यहां मौजूद था। गेस्ट लाइव काउंटर्स व फ़ूड स्टॉल्स पर आनंद उठाते नजर आ रहे थे। गोल्डन ट्यूलिप में आयोजित इस शुभ विवाह वेडिंग एक्सहिबिशन में शादी का सारा सॉल्यूशन मौजूद था। कोविड़ के बाद पहले हजारों में की संख्या में बाराती होते थे वह सैकड़ों रह गए हैं लेकिन क्वालिटी पर फोकस होने लगा है। बजट कम नहीं हुआ है लोग व्यक्ति ने वेडिंग डेस्टिनेशन की तरफ जाने लगे हैं कहना है जी एम पतंजलि वर्मा का और चंडीगढ़ शहर के बिल्कुल साथ मोरनी के कदमों पर गोल्डन टयूलिप द्वारा शुभ विवाह नमक एक-दो दिन के एक्सपेरिएंस सेन्टर बनाया गया है ताकि ट्राइसिटी के सभी निवासी बाराती/ निवासी इसका आनंद उठा सके व खुद एक्सपीरियंस कर सकें की शादी अब कैसी होगी