एनबीएफ भारत, एसएपीटी इंडिया व थेलेसिमिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने शहीदी दिवस पर पीजीआई में लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में दान किए गए रक्त को थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों को समर्पित किया

CHANDIGARH, 23 MARCH: शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ में आज नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत), स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) एवं थेलेसिमिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान ‘मिशन जीवन रेखा’ के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उदघाटन हुसन लाल पूर्व प्रधान सचिव (चिकित्सा शिक्षा) पंजाब, सुमित महानगर प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंडीगढ, प्रोफेसर विपिन कौशल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट पीजीआई चंडीगढ, प्रोफेसर रति राम शर्मा विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर पीजीआई के डाक्टर, नर्सेस, फिजियोथेरेपिस्ट, छात्र एवं स्टाफ ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस शिविर में दान किए हुए रक्त को थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों को समर्पित किया गया। साथ ही रोटो के साथ मिलकर आम जनमानस को अंगदान के लिए भी जागरूक किया गया।

इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि रक्तदान और अंगदान के माध्यम से हम लोगों को नया जीवन प्रदान करते हैं और मिशन जीवन रेखा इसी महान लक्ष्य का एकमात्र अंश है। डा. उनियाल ने सभी देशवासियों से इस महान कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर थेलेसिमिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव राजिंदर कालरा, एसएपीटी एवं एनबीएफ से डा. हैप्पी, शिवम, पंकज, सिमरन, महक, संजीवनी, अंकुर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!