विश्व फिजियोथैरेपी माह के अंतर्गत किया गया आयोजन
CHANDIGARH, 26 AUGUST: विश्व फिजियोथैरेपी माह-2024 के तीसरे दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) ने रेडकलिफ लैब्स के सहयोग से निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप (मैडिकल, दंत चिकित्सा एवं फिजियोथैरेपी परामर्श कैंप) नव्य भारत चैरिटेबल फिजियोथैरेपी सेंटर ,बालावाला (देहरादून) में मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत आयोजित किया, जिसमें पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों ने मरीजों का निशुल्क उपचार किया।
कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेजर जनरल (रिटायर्ड) कुंवर दिग्विजय सिंह (VSM) ने किया व एनबीएफ को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कैंप में डा. बिबेक आध्या सुपरिंटेंडेंट
फिजियोथैरेपिस्ट पीजीआई चंडीगढ़, डा. हर्ष कुंवर पूर्व ईएमओ कम्बाइंड मेडिकल अस्पताल श्रीनगर, डा. आशीष पाल दंत चिकित्सक ने लोगों को निशुल्क परामर्श दिया। रेडकलिफ लैब्स ने चैरिटेबल दाम पर खून की जांच की।
इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथैरेपिस्ट डा. अनिरुद्ध उनियाल ने लोगों को निशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श दिया। इस मौके पर ट्रस्टी देवानंद डोभाल, प्रेमा उनियाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल, प्रमिला उनियाल, सिमरन कौर, अभिजीत उनियाल,व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।