न्यू एकता मार्केट एसोसिएशन ने की लंगर सेवा
CHANDIGARH, 8 SEPTEMBER: गांव बुड़ैल में स्थित गुरुद्वारा साहिब से आज एक नगर कीर्तन शहर में निकाला गया। इस मौके पर बुड़ैल की न्यू एकता मार्केट एसोसिएशन के प्रधान रामलाल, शादाब राठी, हरजिंदर सिंह बावा समेत मार्केट के तमाम लोगों ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर न्यू एकता मार्केट एसोसिएशन बुड़ैल की तरफ से संगत के लिए लंगर सेवा भी आयोजित की गई। एसोसिएशन के प्रधान रामलाल, शादाब राठी, हरजिंदर सिंह बावा और अन्य लोगों ने पांच प्यारों को सिरोपा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पर पुष्प वर्षा कर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाईचारे की मिसाल पेश की।