CHANDIGARH, 31 DECEMBER: गांव धनास में आयोजित एक कार्यक्रम में आज मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक विधेयक लाने और धारा-370 समाप्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से शामिल हुए। भाजपा की जिला सचिव नजमा खान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं ने भारी संख्या में पहुंच कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, पूर्व महापौर रविकांत शर्मा, हाजी खुर्शीद समेत संजीव वर्मा और एडवोकेट काजल वर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा नेता संजय टंडन ने महिलाओं को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न सहियोगी योजनाएं शुरू की हैं। इनमें उज्ज्वला योजना, जिसका लाभ दस करोड़ भारतीय महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के रूप में मिला है। आवास योजना के अंतर्गत महिलाओं को पक्के मकान बनाकर दिए गए हैं। साथ ही मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून पारित किया गया और अन्य अनेक कार्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए हालही में 33 प्रतिशत आरक्षण बिल भी पारित किया गया है।
संजय टंडन ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं पर दशकों से तीन तलाक की आड़ में जो अत्याचार किया जाता रहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन तलाक कानून पारित कर उन्हें इंसाफ दिलाया। उन्होंने कहा कि इसी संबंध में आज धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फरजाना, बुशरा, नेहा, मोमिना, खुशबू, साबरी, आयशा, शकीरा, शादाब, असलम, याकूब, इनाम चांद मियां, अर्जुन, प्रदीप यादव, सुरजीत राणा और महेंद्र राणा समेत अन्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।