सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके गरीबों का नुकसान कर रही भाजपाः मोहम्मद सुलेमान
CHANDIGARH, 10 JULY: बापूधाम कालोनी सेक्टर-26 चंडीगढ़ में आज नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कई मकानों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय निवासियों के अलावा कांग्रेस ब्लॉक प्रधान मोहम्मद सुलेमान के नेतृत्व में कांग्रेस की टीम ने निगम की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। कांग्रेस ब्लॉक प्रधान मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि भाजपा का एक भी कार्यकर्ता और पार्षद दिलीप शर्मा निगम की कार्रवाई को रोकने के लिए जनता के साथ खड़े नहीं हुए। इससे साफ प्रतीत होता है कि मकानों में तोड़फोड़ की कार्रवाई भाजपा के इशारे पर ही की गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके गरीब लोगों का नुकसान किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस हमेशा गरीब लोगों के साथ खड़ी थी तथा खड़ी रहेगी। इस मौके पर तोड़फोड़ का विरोध कर रहे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा बापूधाम चौकी ले गई, जिनमें ब्लॉक कांग्रेस प्रधान मोहम्मद सुलेमान, मनोज कुमार (लारा), अमृत लाल (काला), जेपी चौधरी, सलीम, कासिम, नरेश कुमार पूर्व पार्षद, मुकेश चौधरी, रानो देवी, आशु वैद प्रमुख रूप से शामिल थे।