सांसद किरण खेर निगम हाउस की मीटिंग में AAP पार्षदों से दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगें: प्रदीप छाबड़ा

पूर्व मेयर बोले- सांसद को सोच समझकर बोलना चाहिए

CHANDIGARH, 6 JUNE: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व चंडीगढ़ के पूर्व मेयर एवं पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा ने आज नगर निगम हाउस की मीटिंग में हुए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद किरण खेर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कह जाती हैं, जोकि निंदा का विषय बन जाता है। सांसद कभी वोटर्स को छित्तर मारने की बात कहकर बवाल का कारण बनती हैं तो कभी AAP पार्षद से गाली-गलौच कर नगर निगम हाउस की मीटिंग को बंद करवा देती हैं। छाबड़ा ने कहा कि आज सांसद किरण खेर ने न केवल पार्षद जसबीर लाडी को गाली दी, बल्कि उनकी धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंचाई। सांसद खेर ने AAP पार्षद प्रेमलता को भी अपशब्द कहे और बहस की, जो कि निन्दनीय है।

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि सांसद को सोचना चाहिए कि वह जनता की प्रतिनिधि हैं और ऐसा व्यवहार सही नहीं है। छाबड़ा ने कहा कि लम्बे अरसे के बाद सांसद किरण खेर शहर में दिखनी शुरू हुई हैं और आते ही उन्होंने माहौल खराब करना शुरू कर दिया है। आज नगर निगम हाउस की बैठक अहम थी। इसमें शहर के कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन सांसद के दुर्व्यवहार के कारण मीटिंग को कैंसिल करना पड़ा। ऐसा होने से शहर के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। छाबड़ा ने कहा कि AAP पार्षद कुलदीप टीटा को डंपिंग ग्राउंड का विरोध नहीं करने दिया गया। सांसद किरण खेर को यह समझना होगा कि वह शहरवासियों की प्रतिनिधि हैं। इसलिए उन्हें अपने व्यवहार को नर्म रखना चाहिए और अपशब्द बोलने से तौबा करनी चाहिए। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि सांसद किरण खेर AAP पार्षदों से दुर्व्यवहार के लिए तुरंत माफी मांगें। आम आदमी पार्टी उनके इस व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!