पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, PM मोदी ने लिखा भावुक संदेश

CHANDIGARH, 30, DEC: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। मां हीराबा ने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसी वर्ष उन्होंने जीवन के 100 वर्ष पूरे किए थे। यह खबर मिलने के पश्चात् पीएम मोदी शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण में छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने मां के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां से हीराबा के पार्थिव शरीर को गांधीनगर स्थित सेक्टर 30 के श्मशान ले जाया गया जहां पीएम ने मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी बीमार मां से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे। यहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही थी। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार की बात कही गई थी। पीएम मोदी लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में थे। माता की खबर पर वे लगातार नजर रख रहे थे।

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम, पीएम ने भावुक होकर मां को किया याद

मां के निधन पर पीएम मोदी ने भावुक संदेश ट्वीट किया है- ”शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

100वें जन्मदिन पर मां से मिली थी ये सीख

पीएम मोदी ने ट्वीट के थ्रेड में एक और ट्वीट करते हुए कहा, ”मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

100वें जन्मदिन पर मां के लिए लिखा था भावनात्मक ब्लॉग

याद हो, सैन जोस में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ 2015 के टाउन हॉल सत्र के दौरान, पीएम मोदी ने उनको बड़ा करने के दौरान मां द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया था और अपनी मां की विभिन्न खूबियों का उल्लेख किया था जिससे उनके मस्तिष्क, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को स्वरूप मिला। केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर भावनात्मक ब्लॉग भी लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था- “मेरा मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण हैं”

https://www.narendramodi.in/hi/my-mother-is-as-simple-as-she-is-extraordinary-prime-minister-narendra-modi-s-emotional-blog-as-his-mother-enters-her-hundredth-year-562585

जब कभी मौका मिलता था मां से मिलने जरूर जाते थे पीएम

पीएम मोदी को जब कभी मौका मिलता था वह मां से मिलने जरूर जाते थे। पीएम मोदी हर संभव कोशिश करते थे कि वे जब भी अहमदाबाद जाएं तो अपनी मां से जरूर मिलें। पीएम मोदी की मां हीरा बा गांधीनगर में रहती थीं जहां पीएम मोदी अक्सर कुछ समय निकालकर मां के पास जाया करते थे।

कई बार तस्वीरों में भी देखा गया है कि पीएम मोदी मां के साथ चाय की चुस्की ले रहे हैं या कई बार मां के साथ खिचड़ी खा रहे हैं। पीएम मोदी की मां के साथ कई ऐसी यादे जुड़ी हुई हैं। कुछ इस प्रकार पीएम मोदी अपने व्यस्त समय में से भी मां के साथ फुर्सत के कुछ पल निकाल लिया करते थे।

नम आंखों से मां को दी अंतिम विदाई

पीएम मोदी मां हीरा बा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने नम आंखों से मां हीरा बा के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके पश्चात हीरा बा को गांधीनगर में हिंदू सनातन रीति-रिवाज के मुखाग्नि दी गई।

पीएम मोदी समेत भाइयों ने दी मुखाग्नि

इसी के साथ पीएम मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई। पीएम मोदी समेत अन्य पुत्रों सोमाभाई, प्रह्लाद और पंकज भाई ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण क्षेत्र की सोसायटी से हीराबा की अंतिम यात्रा निकली। अंतिम यात्रा सेक्टर 30 के मुक्तिधाम पहुंची। यहां हीराबा का अंतिम संस्कार किया गया।

PM मोदी की मां के निधन पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी की माता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की माता के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा ”माननीय प्रधानमंत्री की माता जी हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। उन्होंने मातृत्व के गुण को दर्शाते हुए सादगी और उदात्तता का उदाहरण दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। ॐ शांति ॐ”

पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर

पीएम मोदी की मां के निधन पर पार्टी के कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। पार्टी ने शुक्रवार को अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वहीं, राज्य में सरकारी आयोजनों पर भी शुक्रवार को विराम रहेगा। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और कहा कि एक मां की मृत्यु किसी के जीवन में ऐसा खालीपन छोड़ जाती है जिसे भरना असंभव है।

पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हीरा बा ने परिवार के पालन पोषण के लिए जो संघर्ष किया वह सभी के लिए रोल मॉडल है। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ खड़ा है।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, संबित पात्रा और के अन्नामलाई सहित भाजपा नेताओं ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निधन पर दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी की मां हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी।

पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि ईश्वर की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन के रूप में अनमोल और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एक मां के निधन से पैदा हुए शून्य को भरा नहीं जा सकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके विचार और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके विचार और प्रार्थना पूरे परिवार के साथ हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री की मां हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री बिरला ने कहा कि मां ही व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से पोषित करती है। उन्होंने कहा कि हीराबा का सदाचारी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, टीएमसी लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

error: Content can\\\'t be selected!!