कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चंडीगढ़ के पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से भी मिलीं
CHANDIGARH, 29 MARCH: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए आज चंडीगढ़ कांग्रेस भवन सैक्टर-35 का दौरा किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता का चंडीगढ़ आने पर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी देश में अन्य विपक्षी दलों के साथ अलोकतांत्रिक और भ्रष्ट मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 9 वर्षों के अपने कुशासन के दौरान मोदी सरकार समाज के मूल लोकाचार को बड़ी बेरहमी से लगातार कमजोर कर रही है। ‘सत्यमेव जयते’ और ‘ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है’ जैसे सदियों पुराने हमारे मार्गदर्शक सिद्धांतों पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने अंदेशा व्यक्त किया कि अगर सरकार द्वारा भाजपा से सम्बंध रखने वाले नफरत फ़ैलाने वाले, भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृत्ति के नेताओं को प्रोत्साहित और सम्मानित करने से न रोक गया तो ऐसे महान मार्गदर्शक सिद्धांत और भारत की गौरवशाली परम्पराएं खतरे में पड़ जाएंगी।
सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर देश की जनता के सामने झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जब लोगों को प्रधानमंत्री से खड़े होकर ऐसे सवाल पूछने चाहिए कि प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां कहां हैं और पिछले कुछ वर्षों के दौरान मध्यम वर्ग के 23 करोड़ लोगों को वापस ग़रीबी में क्यों धकेल दिया गया है ? मोदी सरकार पर देश को लूटने वालों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी की जेब से पैसा निकालकर गौतम अडानी जैसों की तिजोरी भरने की साजिश कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं और भारत के लोकाचार और उसके संविधान को बचाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं, जिसे एक अहंकारी सरकार द्वारा कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और प्रधानमंत्री के कुछ ताकतवर मित्रों की करतूतों का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा के सदस्य के रूप में केवल इसलिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है, क्योंकि संसद सदस्य के तौर पर उनके अगले आने वाले भाषण से प्रधानमंत्री बुरी तरह से डरे हुए थे। इसी वजह से राहुल गांधी द्वारा 7 फरवरी को लोकसभा के पटल पर प्रधानमंत्री और उद्योगपति गौतम अडानी के बीच के गठजोड़ को उजागर करने वाले आरोपों को लोकसभा के रिकार्ड से हटा दिया गया, ताकि सरकार को बेनकाब करने वाले उनके चुभते हूए सवालों का जवाब देने के लिए उन्हें मजबूर न होना पड़े ।
इस अवसर पर चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने बेलगाम बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने घोषणा की कि चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस जनता की आवाज पूरे जोर से उठाती रहेगी।
इससे पहले दोपहर में सुप्रिया श्रीनेत पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सैंटर में भी गईं और वहां दर्जनों विद्यार्थियों के विचार सुने।