CHANDIGARH: कोविड टीकों के निर्माता में से एक ‘मॉडरना’ ने पंजाब सरकार को सीधे टीके भेजने से इन्कार कर दिया है क्योंकि उनकी नीति के अनुसार वह सिर्फ भारत सरकार के साथ ही समझौता कर सकते हैं न कि किसी राज्य सरकार या निजी पक्ष के साथ।
यह जानकारी देते हुए टीकाकरण के लिए पंजाब के स्टेट नोडल अधिकारी और सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी श्री विकास गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा राज्य में जल्द टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए सभी संभावित स्रोतों से टीकों की खरीद के लिए विश्वव्यापी टैंडर तय करने की संभावनाओं का पता लगाने संबंधी निर्देश पर अमल करते हुए सभी टीका निर्माताओं से अलग-अलग कोविड टीकों की सीधी खरीद के लिए सम्पर्क किया गया था। यह सम्पर्क स्पूतनिक वी, फाईजर, मॉडरना और जॉनसन एंड जॉनसन के साथ किया गया परन्तु अभी तक सिर्फ मॉडरना द्वारा ही जवाब आया है।
स्टेट नोडल अधिकारी श्री गर्ग ने कहा कि अब तक सिर्फ मॉडरना से आए जवाब में कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता करन से इन्कार कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वह सिर्फ भारत सरकार के साथ ही समझौता कर सकते हैं।
जिक्रयोग्य है कि राज्य सरकार पिछले तीन दिनों में पहले और दूसरे चरण के लिए टीकाकरण बंद करने के लिए मजबूर था। राज्य में टीकों की कमी को पूरा करने के लिए और टीके खरीदने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा अब तक टीकों की 44 लाख से कम खुराकें मिलीं हैं।
गर्ग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा तीसरे चरण (18-44 उम्र वर्ग) के लिए की गई अलॉटमेंट के अनुसार राज्य सरकार सिर्फ 4.2 लाख की खुराक ही खरीद पाई है जिसमें कल प्राप्त की गई 66,000 खुराकें भी शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुल 3.65 लाख टीकों का प्रयोग पहले ही किया जा चुका है और अब तक सिर्फ 64000 ही प्रयोग के लिए बचे हैं।