श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति के सदस्यों ने भाजपा नेता संजय टंडन को अक्षत भेंट कर अयोध्या का निमंत्रण दिया

सभी चंडीगढ़वासी 22 जनवरी को मनाएं दीवाली: टंडन

CHANDIGARH, 8 JANUARY: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर से निमंत्रण के रूप में भेजे गए अक्षत घर-घर पहुंचाने के लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति की टोलियां पूरे शहर में निकली हुई हैं। इसी कड़ी में समिति के कार्यकर्ता आज चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन को भी अक्षत देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इनमें प्रीतम सैनी, ऋषि सरीन, दुष्यन्त, प्रदीप, अक्षत, नवजीवन, सौरभ और सुरिंदर आदि शामिल थे।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने अक्षत स्वीकार करते हुए अयोध्या निमंत्रण के लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह 22 जनवरी को मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शीघ्र ही परिवार समेत अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेंगे। टंडन ने सभी चंडीगढ़वासियों से भी आह्वान किया है कि वह जीवन में कम से कम एक बार जरूर अयोध्या जाएं और राम लला के दर्शन करके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लें।

वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि करीब पांच सौ साल के कड़े संघर्ष और हजारों राम भक्तों के बलिदान के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम का भव्य मंदिर बना है। टंडन ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण में देश के हर राम भक्त का यथोचित योगदान है। यही कारण है कि आने वाले समय में यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा तीर्थ भी बनने जा रहा है और राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह, उल्लास का माहौल बना हुआ है। 22 जनवरी को पूरे देश में दीवाली मनाई जाएगी। टंडन ने चंडीगढ़ के सभी लोगों से अपील की कि वे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण अपने घर में बैठकर टीवी पर देखने के बजाय पास के मंदिर या गुरुद्वारा साहिब में जाकर सामूहिक रूप से देखें और शाम को अपने घरों, दुकानों व अन्य भवनों पर दीप माला तथा रोशनी से सजावट कर धूमधाम से दीवाली मनाएं।

error: Content can\\\'t be selected!!