माता गुजरी सुखमनी सिमरन सभा ने सेक्टर-34 के गुरुद्वारा साहिब में किया पौधारोपण

AAP पार्षद प्रेमलता ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित

CHANDIGARH, 14 AUGUST: माता गुजरी सुखमनी सिमरन सभा द्वारा आज गुरुद्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब सेक्टर-34 चंडीगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे परिसर में करीब 100 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वार्ड नंबर-23 की आम आदमी पार्टी पार्षद प्रेमलता विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

इस अवसर पर AAP पार्षद प्रेमलता ने कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण में हर व्यक्ति को पौधारोपण को अधिक से अधिक महत्व देना चाहिए। अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ पौधों की उचित देखभाल और उनके संरक्षण की भी जरूरत होती है, जिसकी तरफ आम तौर पर लोग कम ध्यान देते हैं, जिससे पौधारोपण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता। इसलिए पौधे लगाने के बाद उनकी तब तक देखभाल भी करें, जब तक वह पेड़ का रूप नहीं ले लेते। इस पौधरोपण कार्यक्रम में सतनाम, मनजीत सबरवाल, रणजीत ढिल्लों , कर्नल सिंह, रमणीक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!