होटल मालिक से 20 लाख रुपए फिरौती मांगने का आरोपी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

CHANDIGARH: हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र जिले के एक होटल मालिक से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि फोन करने वाले ने पीड़ित से 20 लाख रुपये की मांग की थी और पैसे न देने की सूरत में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि जोगिंदर सिंह ने 18 नवंबर, 2021 को फिरौती और धमकी भरे कॉल की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि 17 नवंबर, 2021 शाम को उसके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर क्राइम विशेषज्ञता का उपयोग कर पुलिस टीम ने फोन कॉलर की तह तक जाते हुए जिला करनाल निवासी आरोपी मास्टरमाइंड अंकुश को काबू कर लिया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

error: Content can\\\'t be selected!!