ढेरों टैक्सों से भाजपाइयों का पेट नहीं भरा, अब तीन गुना बढ़ा दिए पानी के रेट: कांग्रेस

चंडीगढ़ की जनता के साथ अन्याय के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: प्रदीप छाबड़ा

CHANDIGARH: बीजेपी शासित नगर निगम द्वारा पानी के दामों में तीन गुना बढ़ोतरी के खिलाफ चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा आज भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे। छाबड़ा ने कहा कि कोरोना काल ने जहां हर ओर हाहाकार मचा रखा है, वहीं बीजेपी नेताओं की गलत नीतियों ने नगर निगम का भठ्ठा बैठा दिया है।

शहर पहले से ही अनगिनत भारी-भरकम टैक्स दे रहा है, अब पानी के रेट तीन गुना बढ़ा कर शहरवासियों पर एक और बोझ डाल दिया गया है। छाबड़ा ने कहा कि 24 घण्टे पानी देने की ढींगें हांकने वाले बीजेपी नेता अब दर-दर मुंह छुपाए दुबक कर बैठे हैं। लोगों का रोजगार छूट चुका है, व्यपार खत्म हो चुका है, प्राइवेट कर्मचारियों की नौकरियां जा चुकी हैं। ऐसे में जनता को राहत देने की बजाए और दबाया जा रहा है।

छाबड़ा ने कहा कि नगर निगम के घाटे की आड़ में रेट बढ़ाना बीजेपी की नाकामियों का जीता जागता सबूत है। हर साल अपने आप पानी के दाम बढ़ने चोरी के साथ-साथ सीनाजोरी भी है। छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस पानी के दाम बढ़ाने का विरोध करती है। जल्द ही इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole