द ग्रेट इंडियन बुक टूयर के सहयोग से चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस ने किया आयोजन
CHANDIGARH, 9 FEBRUARY: द ग्रेट इंडियन बुक टूयर के सहयोग से चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस द्वारा 8 से 9 फरवरी तक साहित्य महोत्सव और पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से 30 से अधिक लेखकों ने छात्रों के साथ बातचीत की और कविता सहित साहित्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर अनेक पैनल चर्चा सत्रों में लेखन के साथ ही छात्रों को उनके रचनात्मक कौशल को निखारने में मदद करने के लिए थिएटर और कविता पर इंटरैक्टिव कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं।
साहित्य महोत्सव और पुस्तक मेले में उड़ीसा से राज अभिषेक सिंह, अंबाला से डॉ. सोनिका सेठी, यमुनानगर से डॉ. रितु कुमार, लाइफकोच और कवि नज़म रियार, लेखक और पॉडकास्टर मुबारक संधू, जल एक्टिविस्ट अमनदीप सिंह, चंडीगढ़ से थिएटर व्यक्तित्व निशा लूथरा, लेखिका नरिंदरजीत कौर (पटियाला) और रिधिमा बत्रा समेत कई प्रमुख लेखकों ने भाग लिया। इन लेखकों को निदेशक छात्र कल्याण गगनदीप भुल्लर ने सम्मानित किया। लिटफेस्ट के दौरान पुस्तक मेले में न केवल छात्रों की भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने विभिन्न स्टालों पर किताबें खरीदीं, बल्कि छात्रों को पुस्तक प्रकाशन के बारे में जानने का भी अवसर मिला।