चंडीगढ़ में कई नए प्रतिबंध लागू: इस बार कोई होली मिलन समारोह नहीं होगा, स्कूल-कालेज बंद, जानिए और क्या हुए निर्णय

CHANDIGARH: चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन को एक बार फिर प्रतिबंध लगाने पड़ रहे हैं। सोमवार शाम को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 वार रूम की मीटिंग में कई अहम निर्णय लिए गए हैं और कोविड प्रोटोकॉल को शहर में सख्ती से लागू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए गए हैं। इससे पहले शिक्षा विभाग ने शहर के सभी स्कूल-कालेज 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए। हालांकि वर्किंग डेज में टीचिंग स्टाफ काम करेगा। परीक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। बता दें कि चंडीगढ़ में आज भी कोरोना के 208 नए मरीज मिले हैं।

ईटिंग जॉइंट्स रात 11 बजे बंद करने होंगे

नए आदेशों के अनुसार इस बार शहर में कोई होली मिलन समारोह नहीं होगा। होटल्स, रेस्टोरेंट्स या क्लब में भी होली के कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने लोगों से होली का त्योहार अपने घर में ही मनाने की अपील की है। इसके अलावा अब सभी ईटिंग जॉइंट्स रात 11 बजे बंद हो जाएंगे। सभी ईटिंग प्लेस, होटल्स, रेस्टोरेंट्स और मॉल्स में खुले सभी ईटिंग जॉइंट्स 50 प्रतिशत केपेसिटी के साथ खुलेंगे।

तमाम आयोजनों के लिए डीसी से लेनी होगी परमीशन

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सुखना लेक, मॉल्स, मार्केट्स और अपनी मंडी में कोविड संबंधी नियमों को लेकर सख्ती करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि नगर निगम सब्जी और फल बेचने के लिए रिहायशी इलाकों में रेहडिय़ां भेजेगा, ताकि अपनी मंडी और सेक्टर-26 की मंडी में लोगों की ज्यादा भीड़ न हो। इसके अलावा चंडीगढ़ में किसी भी तरह की सोशल और राजनीतिक गैदरिंग व यहां तक कि शादी कार्यक्रम के लिए भी अब डीसी से पहले परमीशन लेनी पड़ेगी। डीसी इन कार्यक्रमों में लोगों की संख्या निर्धारित करेंगे। यही नहीं, शादी समारोह, पॉलिटिकल गैदरिंग या किसी तरह के अन्य आयोजन के आयोजनकर्ता की ही जिम्मेदारी होगी कि इसमें आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर आएं।

प्रदर्शनी व मेले के आयोजन पर भी रोक

मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार अब चंडीगढ़ में किसी भी तरह की प्रदर्शनी और मेले के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि पहले से चल रही प्रदर्शनी और मेले को पहले से तय किए गए समय तक चलाने की अनुमति दे दी गई है। फ्रंट लाइन वर्करों हेल्थ केयर वर्कर, पुलिस अधिकारी और नगर निगम अधिकारियों को आगे आकर वैक्सीनेशन करवाने के लिए कहा गया है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सभी पार्षदों, मार्कीट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और राजनीतिक दलों के नेताओं से अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

error: Content can\\\'t be selected!!