पंजाब में सरकारी स्कूलों की नर्सरी कक्षाओं के बच्चों को यूनिफॉर्म देगी मान सरकार

पहली बार मिलेंगी नर्सरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को वर्दियां

CHANDIGARH, 2 FEB: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में साल 2017 से चल रही एल. के. जी. और यू. के. जी. कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को वर्दियाँ देने का फ़ैसला किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में साल 2017 से चल रही प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ते 3,51,724 बच्चों की वर्दियाँ दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 21.10 करोड़ रुपए की रकम जारी की गई है।

स. बैंस ने बताया कि इन बच्चों को पहले स्कूल वर्दी नहीं दी जाती थी परन्तु मामला जब उनके ध्यान में आया तो इस संबंधी शिक्षा विभाग को तुरंत कार्यवाही करने के लिए कहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्री प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रोचकता भरपूर विशेष क्लास-रूम भी तैयार करवाए गए हैं। बैंस ने कहा कि स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का लक्ष्य राज्य के शिक्षा ढांचे का हर पक्ष से विकास करना है जिसके अंतर्गत राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

error: Content can\\\'t be selected!!