रामदरबार में मनीष तिवारी व एचएस लक्की का किया गया स्वागत

लोगों ने कालोनी की समस्याओं के हल के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

CHANDIGARH, 15 JULY: रामदरबार में आज आयोजित एक कार्यक्रम में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी तथा चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की का स्वागत किया गया। इस मौके पर रामदरबार वार्ड नंबर-19 की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गुरचरण सिंह, प्रदेश सचिव बिरेन्द्र रॉय, ओमपाल चौटाला, बीएन तिवारी, बदन सिंह, सुरिंदर कुमार, ईश्वर सिंह, गुरदयाल सिंह, सुनील बारोलिया, प्रकाश सिंह, अमन सूद, गुलशन कुमार, रोहित चौटाला, बबिता मलिक, अंजलि मेहरा, मनीषा, अंजू, बिजेन्दर यादव के अलावा काफी संख्या में अन्य लोगों ने उपस्थित होकर रामदरबार की मूलभूत समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सांसद मनीष तिवारी को सौंपा।

ज्ञापन में चंडीगढ़ की सभी कॉलोनी के मकानों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक, रामदरबार में सील किए गए मकानों की सील खुलवाने, कॉलोनी नंबर-4 में रहने वाले जिन लोगों को मकान नहीं मिले हैं, उन्हें हाउसिंग बोर्ड के खाली पड़े मकानों में शिफ्ट कराने, रामदरबार में खस्ताहाल रोड की मरम्मत करवाने, बिजली के नए मीटर लगने के बाद से बिलों में हुई बढ़ोतरी के मद्देनजर मीटरों की जांच कराने, रामदरबार के पार्कों और सड़कों पर स्ट्रीट लाइट जलवाने, सीवर लाइन ठीक कराने, रामदरबार के मंडी ग्राउंड के पास जंगल के कारण परेशान लोगों को यहां स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाकर राहत दिलाने, रामदरबार के दो सरकारी स्कूलों में स्टाफ और टीचर्स की संख्या बढ़वाने, आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने, रामदरबार के छोटे फ्लैट में आंगनवाड़ी के लिए एक या दो कमरे बनवाने, बुढ़ापा पैंशन कम से कम 3500 रुपए कराने, विधवा पैंशन भी बढ़वाने की मांग की गई है।

error: Content can\\\'t be selected!!