चंडीगढ़ में मंडी लगी शुरू: किस दिन कहां लगेगी अपनी मंडी, जानिए यहां

CHANDIGARH: पंजाब मंडी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आम जनता और किसानों को सूचित करते हुए बताया कि कोविड-19 की महामारी के कारण मार्च 2020 से बंद चंडीगढ़ में लगने वाली अपनी मंडियां चंडीगढ़ प्रशासन के हुक्मों अनुसार दोबारा 01-02 -2021 से सरकार की कोविड-19 संबंधी जारी की गाईड लाईन्ज़ के अनुसार खोल दी गई हैं। 

प्रवक्ता ने जनता से अपील की कि इन मंडियों में खऱीदो-फऱोख़्त के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखी जाये और मास्क का प्रयोग किया जाये।

ये मंडियां पहले की तरह ही निर्धारित किए गए स्थानों पर ही लगाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि सैक्टर 45 में मंडी लगने का दिन सोमवार, सैक्टर 50 और धनास-मंगलवार, सैक्टर 40 और सैक्टर 15-बुधवार रहेगा। इसके अलावा गुरूवार सेक्टर 56 और रामदरबार, शुक्रवार सेक्टर 46 और सैक्टर 29, शनीवार सैक्टर 43 और सैक्टर 49, रविवार-सैक्टर 34 और डड्डूमाजरा में लगाई जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि सैक्टर 29 में लगने वाली अपनी मंडी जोकि मंगलवार को लगाई जाती थी वह अब शुक्रवार को लगाई जायेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!