मैं चली पिया पेकड़े तुसी मगर ही आ जइयो…

सेक्टर-40 की सुप्रीम सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के तीज कार्यक्रम में लगे हंसी के ठहाके, खूब डलीं बोलियां व गिद्दा

CHANDIGARH, 21 AUGUST: सेक्टर-40 में आज सुप्रीम सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने तीज व सीनियर सिटीजन-डे धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पार्षद गुरबख्श रावत मुख्य अतिथि थीं।

एसोसिएशन के प्रधान वी.एन. शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीनियर सिटिजन महिलाओं ने बोलियां, गिद्दा व पंजाबी लोक गीतों की प्रस्तुति दी तथा पुरुषों ने ग़जलें व पंजाबी गीत सुनाए। पार्षद गुरबख्श रावत ने बताया कि पारंपरिक ढंग से बिना किसी म्यूजिक के बोलियां डालकर महिलाओं ने गिद्दा किया, जो सही मायने में हमारी परम्परा है। गिद्दा टीम ने गिद्दे के बीच-बीच में काफी हंसी-मजाक भी किय, जिस पर लोगों ने जोरदार ठहाके लगाए। छोटी बच्चियों ने भी पंजाबी लोक गीतों पर अपनी परफॉरमेंस दी। महिलाओं ने हरियाणवी डांस भी किया। साथ ही सभी ने खीर-मालपुए का आनंद उठाया। अधिकतर महिलाएं फुलकारी में सजी नजर आईं और महिलाओं को शगुन व सिंधारा दिया गया।

इसके अलावा सीनियर सिटीजन-डे के अवसर पर सबसे बड़ी उम्र की महिला सदस्य सरदारनी प्रीतम कौर ( 82 वर्ष) को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पार्षद गुरबख्श रावत ने सभी को तीज व सीनियर सिटीजन-डे की बधाई दी।

error: Content can\\\'t be selected!!