मां लक्ष्मी दीवाली पूजा बंपर पेश, पहला इनाम 3 करोड़ रुपए, 18 नवंबर को निकलेगा ड्रा

CHANDIGARH: राखी बंपर -2020 की सफलता के बाद पंजाब राज्य लॉटरीज विभाग की तरफ से ‘मां लक्ष्मी दीवाली पूजा बंपर -2020’ पेश किया गया है, जो लोगों को 3 करोड़ रुपए का पहला इनाम जीतने का सुनहरी मौका दे रहा है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 3 करोड़ रुपए का पहला इनाम दो विजेताओं (प्रति विजेता 1.50 -1.50 करोड़ रुपए) को दिया जाएगा और पहला इनाम आम जनता में बिकी हुई टिकटों में से ही दिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा इनाम पांच विजेताओं को दिया जाएगा, जिसमें हर विजेता को 10 लाख रुपए मिलेंगे। तीसरा इनाम 2.5 लाख रुपए होगा और यह 20 विजेताओं (प्रति विजेता 2.5 लाख) को मिलेगा। इसके अलावा दीवाली बंपर में करोड़ों रुपए के और भी कई आकर्षक इनाम हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि दीवाली बंपर का ड्रा 18 नवंबर 2020 को निकाला जाएगा और एक टिकट की कीमत 250 रुपए है। उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन और उत्साह को देखते हुए लॉटरीज विभाग की तरफ से दीवाली बंपर में कई आकर्षक इनाम शामिल किए गए हैं, जिससे विजेताओं के त्योहार की खुशियों में और विस्तार किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः इस बार नवरात्र में सबकुछ होगा अनूठा, 9 दिन में ही दस दिन का पर्व हो जाएगा संपन्न

error: Content can\\\'t be selected!!