CHANDIGARH: पंजाब सरकार के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग ने आज एक अहम फैसला लेते हुये M.B.B.S, B.D.S., और B.A.M.S. की आखिरी साल की कक्षाओं को छोड़ कर बाकी कक्षाएं अगले हुक्मों तक ऑनलाइन लगाने का फैसला लिया है।
यह जानकारी पंजाब के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान संबंधी मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा दी गई।सोनी ने बताया कि विभाग की तरफ से यह फैसला कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को देखते लिया गया है जिससे विद्यार्थियों की सेहत को कोई खतरा पैदा न हो।
उन्होंने बताया कि M.B.B.S, B.D.S., और B.A.M.S. के आखिरी साल के विद्यार्थियों को छोड़ कर बाकी कक्षाओं के विद्यार्थी अपने घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं लगा सकते हैं। उनको होस्टल में भी रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से नर्सिंग स्कूलों और कालेजों के पहले साल के विद्यार्थियों के लिए भी अगले हुक्मों तक आनलाइन कक्षाएं लगाने के हुक्म जारी किये गए हैं।