पंजाब में गैंगस्टरवाद के लिए अकाली- कांग्रेसी जि़म्मेदार: मुख्यमंत्री
कहा- गैंगस्टर को पकडऩे के लिए स्पेशल ऑपरेशन जारी, जल्दी ही हिरासत में होगा,
CHANDIGARH, 3 october: पंजाब में गैंगस्टरवाद के लिए अकाली-कांग्रेस को सीधे तौर पर जि़म्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन दोनों पार्टियों के नेता गैंगस्टरों को संरक्षण देते रहे हैं जिस कारण यह लोग आज समाज के लिए ख़तरा बने हुए हैं। सदन में संबोधन करते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘‘हमारी सरकार के सत्ता में आने के छह महीनों के अंदर ही गैंगस्टर पैदा नहीं हुए। वास्तविक बात यह है कि गैंगस्टरों को कांग्रेसी और अकाली सरकारों के मौके पर पूरी सरप्रस्ती हासिल होती थी। दोनों पार्टियों के नेताओं ने इन नौजवानों के हाथों में हथियार देकर उनको अपने हितों के लिए इस्तेमाल किया।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने रविवार को पुलिस हिरासत से भागने वाले गैंगस्टर को पकडऩे के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और वह जल्दी ही सलाखों के पीछे होगा। मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि इस गैंगस्टर के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करते हुए उसके खि़लाफ़ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है और नेपाल के बार्डर पर भी सख़्ती बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के लिए जि़म्मेदार पुलिस अधिकारी प्रितपाल सिंह को बख़ास्र्त कर दिया गया है और उसके खि़लाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद अदालत की तरफ से उसे 7 अक्तूबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने इस कत्ल में अब तक 36 व्यक्तियों के खि़लाफ़ केस दर्ज किया है, जिनमें से चार शार्प शूटरों समेत 28 को गिरफ़्तार किया गया है। भगवंत मान ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और दोषियों को बख्या नहीं जायेगा।